कलेक्टर क्यों नहीं जुटा पाए हिम्मत, चौतरफा हो रही आलोचना के चलते सीएम ने हटाया सबलगढ़ एसडीएम को - khabarupdateindia

खबरे

कलेक्टर क्यों नहीं जुटा पाए हिम्मत, चौतरफा हो रही आलोचना के चलते सीएम ने हटाया सबलगढ़ एसडीएम को



रफीक खान
एक लड़की को अभद्र, आपत्तिजनक, अनाप-शनाप मैसेज भेजने के बाद चर्चित हुए मनचले एसडीएम को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वयं हटा दिया है। मुख्यमंत्री यादव ने अपने एक हैंडल के निलंबन और उसकी करतूत को साझा किया है। साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश में दिए गए हैं।

Why the Collector could not muster the courage, due to widespread criticism, the Chief Minister removed the Sabalgarh SDM

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 2025 से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं। शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने बताया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया था। पिछले एक साल से देर रात फोन कर गंदी-गंदी बातें करता है। जब उनकी बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन पर धमकाने लगा। एसडीएम ने सबलगढ़ में देवर की दुकान पर पहुंचकर धमकी दी कि तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केस में फंसा दूंगा। मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है। वीडियो में SDM गाली-गलौज करते हुए दिख रहे महिला ने जनसुनवाई में शिकायत के साथ एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है। वीडियो में दिख रहे एसडीएम अभद्र भाषा में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह देवर से पूछते हैं कि तेरी भाभी कहां की है?… और फिर कई आपत्तिजनक बातें करते हैं। मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि आखिर कैरेक्टर ने सस्पेंड करने के लिए तत्काल प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा?